चोरों की गैंग पकड़ी ऐश मोज के लिए करते थे चोरियां

DD RAFTAAR
By -
0

 चोरों  की गैंग पकड़ी ऐश मोज के लिए करते थे चोरियां


पाली

पाली पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया हैं। ऐश मोज के लिए आरोपियों ने चार चोरी की वारदात करना भी स्वीकार की है। आरोपियों  को पकड़ने में पुलिस ने काफी सीसीटीवी फुटेज की भी मदद से पुलिस को आरोपियों तक पहुंच  पाई। तीनों आरोपी आपस में दोस्त है। ऐश-मौज करने और पार्टियां करने के शौक के चलते इन्होंने अपराध की राह पकड़ी। सीओ सिटी ऊषा यादव ने बताया कि पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 8 जून को चर्च के पास रहने वाले तेजप्रकाश ने अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि चोर सोने चांदी के गहने और रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। घटना स्थल के आस-पास के मकानों सहित शहर में करीब 100 पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे आरोपियों नजर आए। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और मामले में पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के बीपीएल कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के भाणाराम पुत्र सुरेश भील ब्यावर के चक्की के पास भवानी कॉलोनी फतेहपुरिया दोयम निवासी कुशाल 22 उर्फ कार्तिक उर्फ रॉकी पुत्र गजू शाहू और पाली के शेखावत नगर कोतवाली थाना निवासी  भावेश  कुमावत 19 पुत्र किशोर कुमावत को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पाली के चर्च के पास सहित न्यू हाउसिंग बोर्ड मारवाड़ जंक्शन रानी में चोरी की वारदात करना स्वीकार की। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल सूरज चौधरी श्रवण कुमार की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)