युवती के पैरों के ऊपर से निकला बस के टायर जोधपुर रेफर - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 3, 2025

युवती के पैरों के ऊपर से निकला बस के टायर जोधपुर रेफर

 युवती के पैरों के ऊपर से निकला बस के टायर जोधपुर रेफर


पाली

ब्यावर जिले के रायपुर में मंगलवार को बस स्टैंड पर बस से नीचे उतरते समय युवती गिर गई। इस दौरान बस के टायर युवती के पैरों के ऊपर से निकल गए। जिससे युवती घायल हो गई। युवती अपने ननिहाल गर्मी की छुट्टियों मनाने आई थी।जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी प्रभात कंवर गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल रायपुर आई थी। बस से उतरते समय चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती पूरी तरह नीचे नहीं उतर पाई थी। वह असंतुलित होकर गिर गई। जिससे बस के पिछले टायर उसके पैरों से गुजर गए। इससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। स्थानीय लोग तुरंत उसे रायपुर के अस्पताल ले गए। यहां से उसकी स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल संजय जाखड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages