सीकर में तेज बारिश घरों व दुकानों में घुसा पानी
सीकर में तेज बारिश के बाद की स्थितिजयपुर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इसका असर कई जिलों में देखा जा रहा है। कोटा में मंगलवार की शाम चार बजे करीब आधे घंटे तक तेज बरसात हुई। इसी तरह भीलवाड़ा में भी शाम को करीब 15 मिनट तक बरसात हुई। इससे पहले सीकर बीकानेर झुंझुनूं और टोंक में मंगलवार सुबह रुक-रुककर बारिश हो रही थी।
बीकानेर के लूणकरणसर में आज तेज बरसात से एक मकान ढह गया। मलबे में दबकर एक बच्ची घायल हो गई। वहीं सीकर में बाढ़ जैसे हालात हो गए यहां घरों व दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां एक इंच बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश से तापमान भी 4 डिग्री तक गिर गया हैं। इधर मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया हैं।
No comments:
Post a Comment