कार में लगी आग चालक ने कूद कर बचाई जान

DD RAFTAAR
By -
0

 कार में लगी आग चालक ने कूद कर बचाई जान


कार से उठता धुआं

जयपुर 

अजमेर शहर के गंज थाना क्षेत्र में महावीर सर्किल एलिवेटेड रोड पर दोपहर के समय एक चलती कार में अचानक आग लग गई।चालक ने गाड़ी  से कूद कर जान बचाई। कार बांदनवाड़ा से अजमेर आ रही थी कार एलिवेटेड रोड से उतरते समय अचानक रुक गई। जिसे चालक द्वारा दोबारा स्टार्ट करने पर उसमें आग लग गई।आग लगते ही चालक बाहर कूद गया।कार के मालिक राजेश कुमावत ने बताया कि वह बीएसटीसी परीक्षा देने आए कुछ विद्यार्थियों को लेने जा रहा था। एलिवेटेड रोड से उतरते समय कार अचानक बंद हो गई जिसे दोबारा स्टार्ट किया तो उसमें अचानक आग लग गई। जो देखते ही देखते फैल गई और धुआं निकलने लगा।स्थानीय लोगों ने तुरंत एक वाटर सप्लाई टेम्पो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक एलिवेटेड रोड पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जल्द ही क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे करवाकर यातायात सचारू करवाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)