करंट से मौत के बाद पांच लाख की सहायता
पाली
राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ में बिजली विभाग ने करंट से मृत व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता दी है। कनूजा देवड़ा की भागल में 12 मई 2025 को बिजली के करंट से युवक की मौत हो गई थी। मृतक अमरसिंह के परिवार को बिजली विभाग की ओर से मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का चेक दिया गया। चेक वितरण समारोह में उपखंड अधिकारी आकांक्षा दुबे तहसीलदार बाबू लाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा जिला परिषद सदस्य दिनदयाल गिरी और बिजली विभाग के सहायक अभियंता चेतन शर्मा भी मौजूद रहे।
