रेल्वे ने निकाली बंपर भर्ती,जल्द करे आवेदन

DD RAFTAAR
By -
0

 रेल्वे ने निकाली बंपर भर्ती,जल्द करे आवेदन 


नई दिल्ली

रेल्वे रिक्रूटमेंट भर्ती बोर्ड ने रेल्वे  में विभिन्न पदों के लिए 6180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। आदेवन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के पद के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर साइंस सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी (बीएससी) होना चाहिए। संबंधित विषयों में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य होगी। इसी तरह टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पोस्ट के लिए 10वीं पास वाले पात्र हैं। संबंधित ट्रेड में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप पूरी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क 

 जानकारी के मुताबिक एससी एसटी पूर्व सैनिक पीडब्ल्यूडी महिला ट्रांसजेंडर अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपए जमा करना होगा। सिलेक्शन की प्रक्रिया में तीन स्टेज होंगे। इसमें पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) रहेगा। इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी। 

रेल्वे ने इन सभी बोर्ड से निकाली भर्ती 

इस रिक्रूटमेंट में अहमदाबाद अजमेर बेंगलुरु भोपाल भुवनेश्वर बिलासपुर चंडीगढ़ चेन्नई गुवाहाटी जम्मू-श्रीनगर कोलकाता मालदा मुंबई मुजफ्फरपुर पटना प्रयागराज रांची सिकंदराबाद सिलीगुड़ी तिरुवनंतपुरम और गोरखपुर के आरआरबी की भागीदारी है।

पदों की पूरी जानकारी

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 180 पद हैं। टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल के 6000 पद हैं।

अभी कुल पदों की संख्या 6180 है। इसे भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है।

भर्ती के लिए एज लिमिट

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु 33 साल

टेक्नीशियन ग्रेड III

न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु 30 साल उम्मीदवारों की यह आयु 1 जुलाई 2025 तक होनी चाहिए

उम्मीदवारों की सैलरी

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए  29200 रुपए प्रतिमाह।

टेक्नीशियन ग्रेड III 19900 रुपए प्रतिमाह।


फॉर्म भरने की तारीखें


आवेदन 28 जून से शुरू हो रहे हैं जिनकी अंतिम तिथि 28 जुलाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)