सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 4, 2025

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

 सड़क हादसे में दो युवकों की मौत 


पाली

पाली जिले के सोजत सर्कल के चंडावल के समीप नेशनल हाईवे 162 पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों मौत हो गई। चंडावल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चंडावल थाना प्रभारी किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि बाइक सवार दोनों  युवक मंगलवार रात करीब 12 बजे  सोजत से चंडावल की ओर बाइक पर जा रहे थे। जिनकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई हादसे में दोनों की मौत हो गई।मृतकों  की पहचान देवली कला निवासी निर्मल 22 पुत्र बिंजाराम बावरी और राजेंद्र 22 पुत्र भैराराम बावरी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे में युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए और उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने रात में ही दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया। सुबह होने पर परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages