ट्रेलर के टायरों में लगी आग

DD RAFTAAR
By -
0

 ट्रेलर के टायरों में लगी आग


पाली

पाली में मार्बल पाउडर से भरे एक ट्रेलर के चक्कों में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज हो गई। मौके पर पाली-जाडन से दमकल पहुंची। लेकिन तब तक ट्रेलर के 12 चक्के जल चुके थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लगातार कई घंटों तक चलने के कारण घर्षण से टायरों में आग लगी।हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सदर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया। घटना पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर इंद्रा नगर के निकट बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। नागौर जिले के पर्बतसर से मार्बल पाउडर भर कर गुजरात के जूनागढ़ निवासी ड्राइवर जुनैद पुत्र अब्दूला गुजरात के लिए रवाना हुआ था। ट्रेलर जैसे ही हाइवे पर इंद्रा नगर के पास पहुंचा उसके पीछे के टायरों ने आग पकड़ ली। ड्राइवर ने गाड़ी रोक अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुआ। इस दौरान किसी ने दमकल को कॉल किया। पाली और जाडन से दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते ट्रेलर के 12 चक्के जल चुके थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)