नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर व ड्राइवर बहे
जयपुर
मानसून की पहली बारिश ने कई जगह नदी नालों में उफान ला दिया है। बांसवाड़ा जिले के दानपुर इलाके के मकनपुरा क्षेत्र में तेज बारिश से मकनपुरा वाडा नदी में पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर और ड्राइवर पानी में बह गए। थानाप्रभारी राजवीरसिंह ने बताया कि हादसा मकनपुरा और वाडा गांव को जोड़ने वाली एक नदी पर हुआ। यहां से सरवनी निवासी 20 साल का दिनेश पुत्र सुखराम ट्रैक्टर लेकर गुजर रहा था। डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि दोपहर करीब सवा बजे दिनेश जैसे ही पुल पर पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर बंद हो गया। इसी दौरान मध्य प्रदेश में तेज बरसात के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। जिसके कारण ट्रैक्टर हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर ट्रैक्टर सहित बह गया। लोगों की सूचना के बाद दानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
