अनियंत्रित पिकअप पलटी सात लोग घायल

 अनियंत्रित पिकअप पलटी सात लोग घायल 


पाली

ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के सेन्दड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक घायल को गंभीर हालत में अजमेर रेफर किया गया। घटना शुक्रवार को चांग घाटी की है। जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार 25 लोग बहन का मायरा भर कर मसूदा के श्यामगढ़ से नानणा गांव लौट रहे थे। इस दौरान घाटी इलाके में सड़क पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सेंदड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक गंभीर घायल की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post