स्कूटी के यूनिक नम्बर 14 लाख में खरीदे

DD RAFTAAR
By -
0

 स्कूटी के यूनिक नम्बर 14 लाख में खरीदे 

 

नई दिल्ली 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक व्यवसायी ने अपनी एक्टिवा स्कूटी के लिए फैंसी यूनिक नंबर खरीदने में 14 लाख रुपए खर्च कर दिए। मट्टनसिद्ध के रहने वाले संजीव कुमार ने एक लाख रुपए की स्कूटी के लिए 14लाख  खर्च कर यूनिक नम्बर एचपी-21सी-0001 नंबर खरीदा। आज एसडीएम बड़सर राजेंद्र कुमार गौतम ने इसकी जानकारी दी।यह नंबर एसडीएम कार्यालय बड़सर से परिवहन विभाग की ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के जरिए गुरुवार को खरीदा गया। बोली में केवल दो प्रतिभागी थे। सोलन के बद्दी क्षेत्र से एक व्यक्ति ने साढ़े 13 लाख रुपए की बोली लगाई। संजीव ने इससे ज्यादा बोली लगाकर नंबर हासिल कर लिया। परिवहन विभाग के अनुसार यह दोपहिया वाहन के लिए अब तक का सबसे महंगा नंबर है। इस राशि को हिमाचल सरकार के खाते में राजस्व के रूप में जमा कर दिया गया है। संजीव का कहना है कि उन्हें खास और यूनिक नंबर रखने का शौक है। उनके इस अनूठे निर्णय की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)