अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश 242यात्री थे सवार
नई दिल्ली
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। तभी टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ है जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। हादसे के बाद NDRF व बचाव दल घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कार्यवाही जारी भर्ती कराया जा रहा है। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है फिलहाल आधिकारिक आंकड़ सामने नहीं आया है। विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक7 पुर्तगाली 1 केनेडियन सहित नागरिक सवार थे वहीं भारत के 169 यात्री सहित क्रूज दल के सदस्य भी सवार थे।
मंत्रालय ने हादसे के बाद कंट्रोल नंबर जारी किए हैं 011- 24610843- 9650391859
18005691444

