वृद्ध महिला का शव मिला शिनाख्त के प्रयास जारी

DD RAFTAAR
By -
0

 वृद्ध महिला का शव मिला शिनाख्त के प्रयास जारी


पाली

जिले के सोजत सर्किल के चंडावल थाना क्षेत्र के अटपडा गांव के खारिया नींव मार्ग पर गुरुवार  को वृद्ध महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव चार-पांच दिन पुराना है। थानाप्रभारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि मृतक महिला  मंदबुद्धि थी। जो पिछले दस दिनों से अटपडा गांव में घूमती हुई देखी गई थी। शव पहाड़ी इलाकों में मिला। प्रारंभिक जांच में सामना आया कि तेज गर्मी और प्यास के कारण मौत होने की आशंका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोजत की मोर्चरी में रखवाया है। महिला की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं एवं मामले में जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)