डंपर ने मां बेटे को कुचला मौके पर मौत पिता घायल - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 28, 2025

डंपर ने मां बेटे को कुचला मौके पर मौत पिता घायल

  डंपर ने मां बेटे को कुचला मौके पर मौत पिता घायल


फोटो - हादसे में मां बेटे जिनकी मौत हो गई

जयपुर 

भीलवाड़ा के मांडल चौराहे पर बुधवार देर शाम सड़क हादसे में मां बेटे को डंपर ने कुचल दिया हादसे में मां बेटे की मौत हो गई और पिता  घायल हो गया। मांडल थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हादसा बुधवार देर शाम को हुआ उन्होंने ने बताया  कि पुत्र की तबीयत ठीक नहीं थी तो डॉक्टर को दिखाने के बाद पति-पत्नी बाइक से लौट रहे थे।तभी सड़क पर जमा पानी में  बाइक  फिसल गई और डंपर मां बेटे को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में पिता भी घायल हुआ है।हादसे में रेखा पत्नी  लादूराम रेगर 35 व मुकेश पुत्र लादूराम 2वर्ष की मौत हो गई हादसे में लादूराम घायल हो गया। मामला  भीलवाड़ा के मांडलगढ़ का है।हादसे  के बाद डंपर को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मां बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक चला रहा पिता घायल हो गया करेड़ा निवासी लादूराम रेगर पत्नी रेखादेवी 35 और 2 साल के बेटे मुकेश के साथ बाइक से भीलवाड़ा से करेड़ा जा रहे थे। तभी मांडल चौराहे पर बारिश के दौरान यह हादसा हुआ डंपर की टक्कर से तीनों बाइक सवार मौके पर जमा बारिश के पानी में गिर गए डंपर  मां बेटे के ऊपर से निकल गया हादसे में घायल को मौके पर 108 एंबुलेंस से अस्पताल रेफर किया गया लादूराम रेगर की हालत नाजुक होने पर उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया। डंपर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से मांग की की भारी वाहनों के ड्राइवर लापरवाही से वाहन चलाते हैं उनको कंट्रोल करने के लिए मांडल चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी तैनात किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages