सड़क हादसे में युवक युवती की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

  सड़क हादसे में युवक युवती की मौत


जयपुर 

अलवर  जिले के रामगढ़ से अलवर प्लॉट भरतपुर रोड पर नंगली मेघा गांव के पास  बुधवार को बाइक और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक व युवती की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर थानाप्रभारी श्यामलाल मीणा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाप्रभारी ने बताया कि बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं युवती को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बाइक में मिले दस्तावेज से मृतक की शिनाख्त पुष्पेंद्रसिंह 21 पुत्र लाखनसिंह के रूप में हुई है। युवती के हाथ पर राधा नाम लिखा है। पुलिस ने दोनों के शवों को अलवर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । ट्रेलर अलवर नगर की ओर जा रहा था नंगली मेगा बस स्टैंड पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)