सरकारी स्कूल की छात्रा ने 99प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया गौरव - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 28, 2025

सरकारी स्कूल की छात्रा ने 99प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया गौरव

 सरकारी स्कूल की छात्रा ने 99प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया गौरव

जया सोनी ने सरकारी स्कूल में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए


जयपुर 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरबीएसई ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया उसके साथ 11 लाख स्टूडेंट का  इंतजार खत्म हो गया इस साल दसवीं में 10 लाख 96हजार 85 और प्रवेशिका में 7324 स्टूडेंट ने आवेदन किए थे। इनकी आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल को हुई। दसवीं में सरकारी स्कूल उदयपुर से महात्मा गांधी सरकारी सेकेंडरी स्कूल भिंडर की छात्रा जय सोनी ने दसवीं बोर्ड में 99% हासिल किया जया ने मैथ्स और हिंदी में 100 में से 100अंक प्राप्त किया हैं  जया ने सरकारी स्कूलों का गौरव बढ़ाया हैं।जया के पिता जगतपति सोनी कोऑपरेटिव बैंक में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है और मां मीना कुमारी गृहणी हैं। जया का आईएएस ऑफिसर बनने का सपना है। पिछले साल का रिजल्ट 93.3% था राजस्थान माध्यमिक बोर्ड आरसीबी ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया परिणाम 93.6% रहा परिणाम में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी छात्रो का रिजल्ट 93.16 जबकि छात्राओं का 93.16%  रहा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा कलेक्टर कार्यालय से मोबाइल फोन के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी किया इसके साथ 11 लाख स्टूडेंट का इंतजार खत्म हुआ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा की परीक्षा परिणाम से पहले से बेहतरीन रहा है में शिक्षा विभाग की टीमों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages