आटा साटा में युवक को बेरहमी से पीटने वालों की परेड निकाली - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 26, 2025

आटा साटा में युवक को बेरहमी से पीटने वालों की परेड निकाली

 आटा साटा में युवक को बेरहमी से पीटने वालों की परेड निकाली


जयपुर 

फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ इतनी बेहरमी से पिटाई की गई कि उसके पीठ पर गहरे घाव हो गए बर्बरता की सनसनीखेज वीडियो  वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य की तलाश जारी है। इनमें मुख्य आरोपी श्रवणराम विश्नोई सहित तीनों आरोपियों की मतोड़ा कस्बे में मेडिकल के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक परेड भी करवाई ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में कानून का डर कायम हो सके। पुलिस ने इस घटना को अत्यंत अमानवीय असामाजिक और अशोभनीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया है।


फलोदी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि लक्ष्मणनगर चाडी निवासी ट्रक चालक पीड़ित राजाराम विश्नोई के साथ ये पूरा घटनाक्रम हुआ था। उसके भाई अशोक विश्नोई ने मतोड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया गया कि राजाराम 23 मई की रात जोधपुर से अपने गांव लक्ष्मणनगर लौट रहा था। रास्ते में लाखेटा भारतमाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे श्रवणराम विश्नोई और उसके तीन साथियों ने उसे घेर लिया।एएसपी चारण ने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के परिवार के बीच आटा-साटा प्रथा के तहत रिश्ता तय हुआ था, जो बाद में टूट गया। इसके बावजूद पीडित युवक और युवती के बीच बातचीत जारी रही।जिससे रंजिश और बढ़ गई। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से युवक को बुलाकर घटना को अंजाम दिया।आरोपियों ने राजाराम का अपहरण कर उसे कार में डाल शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में ले गए। वहां उसे निर्वस्त्र कर बेल्ट, पाइप और सरियों से रातभर बेरहमी से पीटा गया पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे जबरन यूरीन भी पिलाया और इस अमानवीय घटना का वीडियो बनाकर शेयर किया साथ ही नकदी भी लूटी ओर ऑनलाइन 6 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए मारपीट के दौरान आरोपियों ने राजाराम से तीन लाख रुपए की मांग की। असमर्थता जताने पर उसके मोबाइल फोन से छः हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और जेब में रखे 62,500 रुपए आधार कार्ड और अन्य सामान भी लूट लिया। गंभीर रूप से घायल राजाराम को आरोपियों ने मरा समझकर कृष्णनगर सरहद के पास फेंक दिया जहां से परिजनों ने उसे जोधपुर स्थित एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फलोदी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के निर्देशन में मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर श्रवणकुमार पुत्र हडमानाराम, रामरतन पुत्र गोपीराम और सुरजाराम पुत्र हिरकनराम सभी निवासी लाखेटा थाना मतोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages