ठग ने एनआईए चीफ बन 90 साल के वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट किया,, 6 लाख रुपए आरटीजीएस कराए - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 29, 2025

ठग ने एनआईए चीफ बन 90 साल के वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट किया,, 6 लाख रुपए आरटीजीएस कराए

 ठग ने एनआईए चीफ बन 90 साल के वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट किया,, 6 लाख रुपए आरटीजीएस कराए

 

जयपुर

शहर के गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाले 90 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को साइबर ठगों ने पहलगाम आतंकी हमले का संदिग्ध बता कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद वृद्ध  से 6 लाख रुपए खाते में आरटीजीएस करवा लिए। साइबर ठगों ने खुद को एनआईए का चीफ बताया और उन्हें पहलगाम आतंकी हमले में संदिग्ध होने का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया।घटना के 5 दिन बाद वृद्ध ने घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। इसके बाद गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । थानाधिकारी आशुतोषसिंह ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग निवासी परमानंद भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके पास  23 मई को वॉट्सएप पर मैसेज और वीडियो कॉल आए। उधर से कॉल करने वाले ने स्वयं को एनआईए का चीफ बताते हुए कहा कि आप पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध लोगों की लिस्ट में शामिल हैं।हमले के दौरान आपकी संलिप्तता पाई गई है। इसलिए आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है। अगर इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो इसके लिए पैसे देने होंगे ताकि हम आपकी मदद कर सके।इसके बाद साइबर ठगों ने परमानंद से करीब 6 लाख रुपए अपने खाते में आरटीजीएस करवा लिए। जब तक ठगों  को रुपए नहीं मिले तब तक  पीड़ित से संपर्क बनाए रखा। करीब 5 दिन बीतने के बाद घर के अन्य लोगों ने उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने आपबीती बताई। इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच एसआई भवानीसिंह कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages