
पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाल शव:दो दिन पहले घर से निकले युवक का शव बांध में मिला
Thursday, December 2, 2021
Comment
पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाल शव:दो दिन पहले घर से निकले युवक का शव बांध में मिला
पाली। #ddraftaarnews

जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के दीपावास गांव निवासी एक युवक का गुरुवार सुबह रायपुर लुणी बांध में शव मिला है। युवक दो दिन पहले बिना बताए घर से लापता था। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक का शव गोताखोंरो की मदद से बांध से निकाला। तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
रायपुर SHO धोलाराम परिहार ने बताया कि चेनाराम नट नाम का युवक दो दिन पहले घर से निकला था जो वापस घर नहीं लौटा। इसको लेकर उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी। गुरुवार को रायपुर बांध पर एक युवक के चप्पल व कपड़े मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। युवक के परिजनों को बुलाकर कपड़े चप्पल की शिनाख्त करवाई गई।
जिस पर उन्होंने दीपावास निवासी चैनाराम पुत्र खिंयाराम नट के होने की बात कही। इस पर स्थानीय गोताखोरों को बांध में उतारकर चैनाराम का शव बाहर निकालने का रेस्क्यू शुरू किया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बांध से शव निकाला जा सका।
मछलियों पकड़ने के छाल में फंसा शव
पुलिस ने बताया रेस्क्यू के दौरान मछलियों के जाल में शव फंसा। जिस पर उसे खींचकर बाहर निकाला। करीब पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकला जा सका।
0 Response to "पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाल शव:दो दिन पहले घर से निकले युवक का शव बांध में मिला"
Post a Comment