
कोट बालियान में देर रात 3 बजे हादसा:तेज रफ्तार वैन चालक ने तीर्थ यात्रियों को मारी टक्कर, दो की मौत
Thursday, December 2, 2021
Comment
कोट बालियान में देर रात 3 बजे हादसा:तेज रफ्तार वैन चालक ने तीर्थ यात्रियों को मारी टक्कर, दो की मौत
मुंडारा (पाली) #DDRAFTAARNEWS

पाली जिले के बाली थाने के कोट बालियान गांव में गुरुवार देर रात को हुए हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वैन।
पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के कोट बालियान गांव में गुरुवार रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार से आ रहे एक वैन चालक ने सड़क किनारे खड़े तीर्थ यात्रियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित दो जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वैन चालक भी घायल हो गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।

पाली जिले के बाली अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शुक्रवार सुबह बैठे मृतक के परिजन व अन्य।
बाली SHO देवेन्द्रसिंह ने बताया कि हरिद्वार सहित अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर 7-8 यात्री गुरुवार रात करीब तीन बजे कोट बालियान बस स्टैंड पर उतरे। चार-पांच जनों ने रोड क्रॉस कर ली थी। लेकिन धणी गांव निवासी 75 वर्षीय सुखीदेव व कोट बालियान गांव निवासी 65 वर्षीय वेलाराम माली सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान सादड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में वैन चालक आया जिसने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे जिससे दोनों हवा में कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वैन चालक चालक भी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया। शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
0 Response to "कोट बालियान में देर रात 3 बजे हादसा:तेज रफ्तार वैन चालक ने तीर्थ यात्रियों को मारी टक्कर, दो की मौत"
Post a Comment