अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सो रही महिला को चाकू मारकर किया घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

DD RAFTAAR
By -
0

अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सो रही महिला को चाकू मारकर किया घायल, अस्पताल में कराया भर्ती


#DDRAFTAARNEWS #PALI #BREKINGNEWS

पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा रामदेव कॉलोनी में बीती देर रात दो हमलावरों ने घर के बाहर सो रही महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। उपचार के लिए महिला को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शहर के बाबा रामदेव कॉलोनी निवासी मधु देवी पत्नी राजूराम ने बताया कि बीती रात घर के बाहर अपने पति के साथ सो रही थी। देर रात को दो युवकों ने पास आकर चाकू से हमला कर दिया और जब मैंने मेरे पति को उठाया तो उनकी आवाज करने पर दोनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। लोगों ने घायल हालत में बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़ता द्वारा दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। फिलहाल घायल महिला का अस्पताल में उपचार जारी है।

#DDRAFTAARNEWS

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)