गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, इलेक्ट्रिक बोर्ड के जेइएन की मौके पर मौत

पाली : गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, इलेक्ट्रिक बोर्ड के जेइएन की मौके पर मौत

#DDRAFTAARNEWS #PALIBREKING #PALI


पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के सोजत-जाडन फोरलेन पर शुक्रवार दोपहर को मवेशी बचाने के फेर में एक कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक डिस्कॉम जेइएन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
  • शिवपुरा थानाधिकारी अमराराम के अनुसार झुंझुनूं जिले के लाखू तहसील के चिड़ावा निवासी आजाद यादव पुत्र जगदेवसिंह यादव, जो कि डिस्कॉम में जेइएन के पद पर कार्यरत थे। वे शुक्रवार को अपनी कार लेकर अपनी पत्नी के पास घरेलू सामान लेकर सिरोही जा रहे थे। सोजत-जाडन फोरलेन के समीप अचानक एक मवेशी को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में जेइएन आजाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शिवपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंची। शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डिस्कॉम के अधिकारी भी पहुंच गए।

नौ माह पहले हुई थी शादी
जेइएन यादव की शादी 8 नवंबर 2019 को खातनखेड़ा बहरोड़ जिला अलवर निवासी आशा के साथ हुई थी। जो कि सिरोही जिले में थर्ड ग्रेड अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। तीन दिन की छुट्टी होने के कारण जेइएन यादव शुक्रवार को पत्नी आशा के पास ही जा रहे थे। इस बीच सडक़ हादसा हो गया।
चिड़ावा सिटी जेइएन थे यादव
सोजत के पास सडक़ हादसे के शिकार हुए जेइएन आजाद यादव करीब तीन साल पहले बिजली निगम में पदस्थापित हुए थे। चिड़ावा में सिटी जेइएन पद पर कार्यरत थे। एक्सइएन अशोक चौधरी, एइएन आरसी जांगलवा ने शोक जताया।
15 अगस्त को मनाया था जन्मदिन
जेइएन यादव ने 15 अगस्त को अपना 29 वां जन्म दिवस मनाया था। यादव से बड़ा भाई संजय यादव वरिष्ठ अध्यापक हैं। वहीं चार बहनें भी हैं। उनके पिता जगदेवसिंह यादव प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं।
हादसे के बाद शोक की लहर
सडक़ हादसे में डिस्कॉम जेइएन यादव की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर में सोशल मीडिया से जेइएन की मौत की खबर और फोटो वायरल होने के बाद शोक छा गया।

#DDRAFTAARNEWS

Post a Comment

Previous Post Next Post