पुलिस की NDPS के तहत बड़ी कार्रवाई

 

रोहट/जैतपुर थाना पुलिस की NDPS के तहत बड़ी कार्रवाई: साढ़े 21 ग्राम अफीम दूध के साथ एक तस्कर गिरफ्तार



@ddraftaarnews

रोहट (पाली)। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, जैतपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े 21 ग्राम अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने जैतपुर थाना क्षेत्र के पाती - सिराणा मार्ग पर विशेष दबिश दी। इस दौरान, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 21.5 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments