चालीस km पीछा कर तेरह लाख का डोडा पोस्त पकड़ा तस्कर फरार
पाली
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देश में अवैध गतिविधियों की धरपकड़ की कार्यवाही के तहत रानी थानाप्रभारी आनंद कुमार मय टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप जब्त की हैं थानाप्रभारी ने बताया कि नाडोल के पास एक कार में सवार दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगने के पर रानी थाना पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। लेकिन दोनों युवक नाडोल से तेज गति में कार भगाकर ले गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। कार में सवार दोनों युवक तेज गति से गाड़ी को सोमेसर, जवाली, राबड़िया गांव में घुमाते रहे। करीब 40 KM तक वे पुलिस को भगाते रहे। आखिरकार तस्कर पकड़ने जाने के डर से डूठारिया के पास कार को छोड़ भाग गए।
तलाशी में कार में मिला भारी मात्रा में डोडा-पोस्त
जब पुलिस डूठारिया के पास पहुंची तो कार लावारिस हालत में मिली। तस्कर गायब थे। तलाशी में कार में 12 कट्टों में करीब 251 किलो डोडा पोस्त भरा मिला। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है। रानी पुलिस ने कार और डोडा पोस्त जब्त कर फरार तस्करों की तलाश शुरू की।

0 Comments