पाली-सोजत: रोडवेज बस ने राह चलते वृद्ध को कुचला, पैर गंभीर रूप से जख्मी; ट्रोमा सेंटर में भर्ती
सोजत, पाली। पाली जिले के सोजत क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर चल रहे एक वृद्ध व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में वृद्ध का पैर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े।
घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को सोजत के ट्रोमा सेंटर (Trauma Center) पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह राजस्थान रोडवेज की बस पाली की ओर जा रही थी। चिकित्सकों ने वृद्ध का तुरंत उपचार शुरू कर दिया है और उनकी हालत पर नज़र रखी जा रही है। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया या नहीं, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी:
मारपीट और हंगामे की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का मुआयना किया और बस को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से हुई या कोई अन्य कारण था।

0 Comments