सोजत चोरों ने किराना गोदाम को बनाया निशाना
पाली सोजत @ddraftaarnews
बीती रात पाली रोड स्थित अजय ट्रेड्स के गोदाम में हुई चोरी, पड़ोसियों द्वारा बताने पर दुकान मालिक को हुई जानकारी, दुकान मालिक ने बताया चोर घी के डब्बे, नकद राशि सहित DVR भी ले गए ,
दुकान मालिक नन्द किशोर माहेश्वरी ने दर्ज करवाया चोरी का मामला,
सूचना मिलने पर सोजत सीओ जेठूसिंह करनोत व थानाधिकारी देवेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस

0 Comments