ब्रेकिंग न्यूज़: पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब ज़ब्त; दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो कांस्टेबल को गैलेंट्री अवार्ड
पाली: पुलिस अधीक्षक (SP) आदर्श सिधू के निर्देशन में, पाली पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹75 लाख रुपए बताई जा रही है।
मामले का खुलासा:
सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विपिन शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने जाल बिछाकर एक ट्रक को पकड़ा, जो पंजाब से गुजरात की ओर जा रहा था।
ज़ब्ती: ट्रक की गहन तलाशी लेने पर, उसमें छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 471 पेटियां बरामद की गईं।
कीमत: बरामद अवैध शराब की बाज़ार कीमत लगभग ₹75 लाख है।
गिरफ्तारी: पुलिस ने शराब तस्करी के इस बड़े मामले में शामिल दो आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी बोले:
एसपी आदर्श सिधू ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय है।
पुरस्कार और सम्मान:
इस सफल कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ट्रांसपोर्ट नगर थाने के दो कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान पुलिसकर्मियों को उनके साहसिक और बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है, जिसने टीम को इतनी बड़ी सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


0 Comments