जैतारणः एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में जैतारण टीम विजयी
PALI !! @DDRAFTAARNEWS
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुई प्रतियोगिता, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा "एक ज़िला-एक खेल (हॉकी)" प्रतियोगिता, जैतारण शहर के खेजड़ा स्टेडियम में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हॉकी प्रतियोगिता में जैतारण टीम व बलाड़ा टीम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, 5-0 से जैतारण टीम ने हासिल की विजय, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल ढागा ने कहा- "ब्यावर ज़िले का खेल हॉकी घोषित होना मंत्री अविनाश गहलोत के अथक प्रयासों का परिणाम, शीघ्र ही जैतारण को मिलेगा हॉकी एक्स्ट्रा टर्फ ग्राउंड", भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनी रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, चकदे हॉकी क्लब के हेड कोच मनीष शर्मा, अनुराग रांकावत, राष्ट्रीय खिलाड़ी पीहू गहलोत, राज्यस्तरीय खिलाड़ी गजेंद्र वन, मनीष गहलोत सहित अनेक खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

 
 
 
0 Comments