हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का मनाया जा रहा जन्मोत्सव, पूरे खाटूधाम में उत्साह का माहौल

हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का मनाया जा रहा जन्मोत्सव, पूरे खाटूधाम में उत्साह का माहौल 


@DDRAFTAARNEWS

सीकर: खाटूश्यामजी से बड़ी खबर मिल रही है. हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का आज जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धा और उल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. 3 दिवसीय श्याम जन्मोत्सव मेले का आज मुख्य दिन है. 

देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे है. श्याम धाम का भव्य एवं अलौकिक दरबार सुगंधित फूलों से सुसज्जित हुआ. भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन कर जन्मोत्सव की शुभकामनाएं अर्पित कर रहे है.

मध्य रात्रि 12 बजे जैसे ही जन्मोत्सव का क्षण आया, पूरे खाटूधाम में उत्साह का माहौल बन गया. श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर बाबा श्याम के जयकारों से आकाश गुंजायमान किया. पूरी श्याम नगरी आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगी हुई है. खाटूधाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. खाटू आने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव बना

Post a Comment

0 Comments