हाईवे पर चलती कार में लगी आग चालक ने कूद कर बचाई जान

 हाईवे पर चलती कार में लगी आग चालक ने कूद कर बचाई जान 

 

पाली 

जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र में जीवाणा गांव के पास बाड़मेर हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। धुआं निकलता देख ड्राइवर कार को सड़क किनारे खड़ा कर दूर चला गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सायला थानाप्रभारी सुरेन्द्र ने बताया कि जीवाणा से बाड़मेर की ओर जा रही एक कार में रविवार को दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठता देख ड्राइवर ने कार को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया और बाहर निकल गया। आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जमा लग गया।सूचना पर पहुंची सायला पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार आंधी से ज्यादा जलकर राख हो गई। हादसे के कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post