मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान कस्बे वासियों ने मार्ग किया अवरुद्ध

 मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान कस्बे वासियों ने मार्ग किया अवरुद्ध 


पाली

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मुख्य मार्ग पर पानी के भराव से परेशान कस्बे वासियों का प्रशासन में खिलाफ भारी आक्रोश नजर आया शनिवार को कस्बे के लोगों ने सोजत  आऊवा  मुख्य मार्ग  को अवरुद्ध कर नगरपालिका व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग रोक दिया गया है । जिसे प्रशासन ने एक घंटे बाद खुलवाया गया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post