सूअरों से टकराई बाइक पिता की मौत बेटा घायल

DD RAFTAAR
By -
0

 सूअरों से टकराई बाइक पिता की मौत बेटा घायल


पाली

 पाली जिले के धनला  के समीप गुरुवार सुबह धनला से जोजावर की ओर जा रहे पिता पुत्र बाइक से गिरकर घायल हो गए। हादसा कोटड़ी गांव के पास हुआ। सड़क पर अचानक सूअरों का झुंड आ गया। बाइक उनसे टकरा गई। बाइक सवार सहायक पर्यवेक्षक चैनाराम मेघवाल और उनका बेटा ललित सवार थे।  दोनों को 108 एंबुलेंस से धनला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पाली रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें पाली से जोधपुर रेफर किया गया। जहां जोधपुर ले जाते समय रोहट के पास चैनाराम की मौत हो गई। वहीं ललित का इलाज जारी है।चैनाराम  लापोद गांव के रहने वाले थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)