रसोई की खिड़की तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए गहने

 रसोई की खिड़की तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए गहने


पाली

पाली जिले  के सीरियारी थाना क्षेत्र में एक मकान की रसोई की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।सिरियारी थाने के SHO अशोक चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के निम्बली गांव के निकट स्थित बेरा सेदरिया में रहने वाले भेराराम पुत्र दीपाराम सीरवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि शुक्रवार रात को चोर उनके मकान की रसोई की खिड़की तोड़ अंदर घुसे और कमरे में अलमारी और बॉक्स में रखे सोने के करीब 20 तोला और 2 किलो चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। चुराए गए गहनों की बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात  चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post