तालाब में डूबने से बालक की मौत

 तालाब में डूबने से बालक की मौत 

               घटनास्थल पर मौजूद लोग 

पाली 

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के आदर्श गांव में मवेशी चराने गए 10 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बसंतगढ़ के मालवीय फली निवासी भारथा राम पुत्र जमुनाराम मवेशियों को चराने तालाब के पास गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया। साथ के लोगों ने तुरंत आसपास मौजूद लोगों और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक रामनाथ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी रखवाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post