रीछ के हमले से युवक घायल

DD RAFTAAR
By -
0

रीछ के हमले से युवक घायल


पाली

ब्यावर जिले गांव जसपाला बाराखन में रीछ के हमले से एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां उसका उपचार जारी है। राजेंद्र पुत्र गोपालसिंह बुधवार सुबह अपने घर से बाहर निकला था। तभी अचानक एक रीछ ने उस पर हमला कर दिया। हमले से राजेंद्र के सिर दोनों हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। राजेंद्र के चिल्लाने पर रीछ मौके से भाग गया। घायल अवस्था में राजेंद्र अपने घर पहुंचा जिसके बाद उसके पिता गोपालसिंह और ग्रामीणों ने उसे तत्काल राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हिंसक जंगली जानवर अक्सर गांव की आबादी में घुस आते हैं और हमला करते हैं। किसानों की जान-माल को खतरा पैदा हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)