चोरों ने दिनदहाड़े नकदी व गहने उड़ाए

 चोरों ने दिनदहाड़े नकदी व गहने उड़ाए 


पाली 

पाली जिले के रानी गांव के कोलारी बास में चोरों ने दिनदहाड़े  नकदी व गहने ले गए। चोरों  ने पुनाराम सिरवी के घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ले गए। पुनाराम ने रानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमे बताया कि दोपहर करीब एक बजे वो पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे। एक घंटे बाद जब वो घर लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पुनाराम ने तुरंत पड़ोसी राकेश कुमार और सरपंच को सूचना दी। जब वे लोग घर के अंदर गए तो देखा कि अलमारी और पेटी के ताले भी टूटे हुए थे। चोर सोने की लूंग की जोड़ी टोप्स चांदी की पायजेब कंदोरा बालुरा और चांदी के सिक्के चुरा ले गए। इसके अलावा 20 हजार रुपए की नकदी भी गायब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post