राजस्थान में सात दिन पहले पहुंचा मानसून
जयपुर
राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। तय समय से करीब एक हफ्ते पहले पहुंचे मानसून की एंट्री प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से हुई है। पहले दिन ही मानसून ने प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से को कवर कर लिया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा सिरोही जालोर बाड़मेर पाली राजसमंद भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ झालावाड़ बारां बूंदी कोटा सवाई माधोपुर टोंक जयपुर अजमेर जोधपुर करौली और धौलपुर के कुछ हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है।मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून इस बार 7 दिन पहले आया है। सामान्यत मानसून की एंट्री 25 जून के आसपास होती है। राजस्थान में 1 से 17 जून तक 34.6MM औसत बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 63 फीसदी ज्यादा है। राज्य में अगले 5 से 7 दिन उदयपुर कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पाली के खिंवाड़ा क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से देवली आऊवा नदी भी उफान से बहने लगी ।
