ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाला शातिर गिरफ्तार
पाली
ट्रेनों में सफर के दौरान सोने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ने अब तक कितने यात्रियों के मोबाइल चोरी किए है इसको लेकर जीआरपी पूछताछ में जुटी है। मारवाड़ जंक्शन GRP थानाप्रभारी देवाराम देवासी ने बताया की छत्तीसगढ़ के दन्दबछाली कोटा तेन्गमुडा जिला विलासपुर निवासी 21 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र अगंरण उर्फ अगंदराम अहमदाबाद से पकड़कर GRP मारवाड़ जंक्शन थाने लेकर आई। जहां पूछताछ में उसने 8 अप्रैल 2025 को जयपुर-ओखा एक्सप्रेस 20952 में रात में चलती ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल भी जब्त किया। आरोपी ने और कितने मोबाइल ट्रेनों से चुराएं है इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment
0Comments