भारी बारिश से सड़के जलमग्न पूरे राज्य में येलो अलर्ट

 भारी बारिश से सड़के जलमग्न पूरे राज्य में येलो अलर्ट 


जयपुर 

राजस्थान में मानसून की अच्छी शुरुआत के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी है। आज भी 38 जिलों में बरसात का येलो अलर्ट है। जयपुर भीलवाड़ा अजमेर पाली जोधपुर  बाड़मेर सहित कई जिलों में आज भी सुबह से कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का दौर जारी है। लगातार बरसात के कारण अधिकतम तापमान में 11 डिग्री तक की गिरावट हुई है। वहीं शुक्रवार को जयपुर दौसा करौली टोंक समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जयपुर के चाकसू में 6 इंच तक पानी गिरा।राजधानी में बीते दो दिन में हुई बारिश से 123 करोड़ रुपए से बनीं सड़कें बह गई हैं। वहीं कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम से पानी की निकासी की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अब तक सामान्य से 90 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन आज सुबह से भारी बरसात हो रही है। शहर के अधिकतर हिस्सों में जल जमाव होने से परेशानी बढ़ गई है। कई बाजार भी बारिश के कारण सुबह से ही नहीं खुल सके। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में रोडवेज बस स्टैंड रामद्वारा माणिक्य नगर बड़ा मंदिर गुल मंडी जैसे इलाकों में हालात बिगड़े थे। वहीं पाली में तेज बारिश का दौर जारी हैं। लगातार बारिश के कारण जयपुर की दो ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ने प्रदेश के 37 जिलों को कवर कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post