म्यूटेशन के लिए दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी पकड़ा

 म्यूटेशन के लिए दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी पकड़ा 


पाली

बालेसर के बेलवा गांव में पटवारी को जोधपुर ग्रामीण एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। आरोपी पटवारी दीपक शर्मा  एक खेत के म्यूटेशन के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी ने बताया कि एक परिवादी ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने खेत खरीदा था और म्यूटेशन के लिए काफी समय से पटवारी के चक्कर लगा रहा था। मंगलवार शाम को एसीबी की टीम ने बेलवा के पटवार भवन में कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे  हाथों पकड़ लिया। बाद मे टीम  ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसीबी के जोधपुर ग्रामीण निरीक्षक मनीष चौधरी और उनकी टीम मौजूद थी। बालेसर पुलिस थाने में आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post