युवक की ट्रेन के आगे आने से दर्दनाक मौत

 युवक की ट्रेन के आगे आने से दर्दनाक मौत 

हादसे  के बाद कार्यवाही करते गार्ड 

पाली

पाली में मंगलवार दोपहर को एक युवक ने रेल की पटरी के पास बाइक रोकी। बाइक स्टैंड पर लगाकर वह ट्रेन के सामने कूद गया। शव के टुकड़े बिखर गए। हादसा पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में 72 फीट बालाजी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर को हुआ। पुलिस ने परिजन को सूचना दी। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि दोपहर एक व्यक्ति जोधपुर बैंगलोर ट्रेन के आगे कूद गया। बाइक के नंबर के आधार पर व्यक्ति की शिनाख्त पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर निवासी पर्वतपुरी 40 पुत्र मदनपुरी के रूप में हुई। पर्वत ने सुसाइड क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। 

  

ट्रेन की टक्कर से युवक की बॉडी के कई टुकड़े हो गए। ऐसे में उसे चद्दर में बांधकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी लाना पड़ा। परिजन को हादसे की जानकारी दे दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post