मंदिर के पुजारी पर हमला अस्पताल में इलाज जारी

DD RAFTAAR
By -
0

मंदिर के पुजारी पर हमला अस्पताल में इलाज जारी

      फोटो - हमले की सूचना पर जमा ग्रामीण 


पाली

पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक मंदिर के पुजारी पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल दिया। हमला देर रात को हुआ  लाठी-डंडों से लैस सात-आठ बदमाश मंदिर में घुस गए। और सोये हुए पुजारी पर हमला बोल दिया। घायल पुजारी को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।सदर थाने के एएसआई सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया की घटना बुधवार देर रात को सदर थाना के मंडिया गांव के पास एक मंदिर परिसर में हुई। यहां मंदिर पुजारी 40 वर्षीय ईश्वर पुत्र वक्ताराम मंदिर परिसर में सो रहा था। इस दौरान सात-आठ लोगों ने उन पर लाठी सरियों से हमला कर दिया। हमले में पुजारी के पैर फेक्चर हो गया। पूरे शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। पुजारी के चिल्लाने पर कुछ लोग जागे तो आरोपी भाग गए। घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। घायल के दिए बयान पुलिस ने रिकॉर्ड कर मामले की जांच शुरू की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)