एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
पाली
राजसमंद के केलवाड़ा थाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए एसीबी ने केलवाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक आनंदसिंह रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक परिवादी से उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की मांग की थी। एएसआई ने वादा किया था कि वह शिकायतकर्ता के बेटे के साथ मारपीट नहीं करेगा। साथ ही उसकी पत्नी को मामले में आरोपी नहीं बनाएगा। एसीबी की टीम ने उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश में कार्रवाई की। राजसमंद एसीबी चौकी के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को 500-500 के 50 नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment
0Comments