नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार 


जयपुर 

जयपुर में नकली  नोटों का के साथ एक युवक को पकड़ा है। युवक को 4 लाख के नकली नोट के साथ पकड़ा गया है। ये नकली नोट जयपुर में सप्लाई करने वाला था। एसओजी की सूचना पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा। जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना इलाके में आरोपी युवक को डिटेन किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 लाख रुपए के नकली नोट मिले। पुलिस  ने आरोपी का मोबाइल फोन पुलिस टीम ने सीज कर दिया है। आरोपी कहां से नकली नोट लेकर जयपुर में किसे डिलीवर करने वाला था। इसे लेकर पूछताछ की जा रही हैं। एडीजी एसओजी वीकेसिंह ने बताया की हमारी टीम को सूचना मिली थी की नकली नोटों की एक बड़ी खेप जयपुर में डिलीवर होने के लिए आ रही हैं। इस पर टीम ने नकली नोट देने वाले की जानकारी जुटाई और जयपुर ग्रामीण एसपी के सहयोग से आरोपी को डिटन कर उससे नकली नोट बरामद किए। पुलिस  ने आरोपी रघुवेंद्रसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी अमरसर को गिरफ्तार किया है। युवक से पूछताछ की जा रही हैं। जिस के बाद नोटों के सम्बंध में जानकारी निकलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post