उदयपुर फोरलेन पर तीन वाहनों में भिड़ंत आग में ड्राइवर जिंदा जला
पाली
उदयपुर फोरलेन पर राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना सर्कल में अनन्ता हॉस्पिटल के पास दो कंटेनर व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई जिसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। एक ड्राइवर की झुलसने से मौत हो गई। देखते ही देखते वाहनों में आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे तरफ का रास्ता जाम हो गया।जानकारी के अनुसार कार को बचाने के प्रयास में 2 कंटेनर व ट्रक की भिड़ंत हुई। हादसा राजसमंद की सीमा पर अनंता हॉस्पीटल के पास हुआ। फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। सूचना पर देलवाड़ा पुलिस मय जाब्ते के पहुंची और आग को बुझाने के लिए राजसमंद उदयपुर से फायर ब्रिगेड मंगवाई। दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि ट्रक व कंटेनर के केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।

Post a Comment
0Comments