नौवीं मंजिल पर आग बेटी भतीजे को सीने से लगाए छलांग लगाई तीनों की

DD RAFTAAR
By -
0

 नौवीं मंजिल पर आग बेटी भतीजे को सीने से लगाए छलांग लगाई तीनों की मौत

 

नई दिल्ली

दिल्ली में द्वारका सेक्टर 13 के शबद अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल के फ्लैट में मंगलवार सुबह आग लग गई। पीवीसी पैनल से आग बहुत तेजी से फैली और आठवीं और नौवीं मंजिल पर रहने वाला यश यादव का परिवार वहां आग के चलते फंस गया परिवार दहशत में आ गया। आग लगते ही यश बाहर आए। लेकिन उन्होंने पाया कि पत्नी ममता बेटा आदित्य बेटी आशिमा भतीजा शिवम और साली का दुधमुंहा बच्चा अंदर ही फंसा है। वे अपनी परवाह किए बिना जलते फ्लैट में घुस गए। पत्नी बेटा और अन्य को तो 8वीं मंजिल पर उतारने में सफल रहे लेकिन बेटी और भतीजे के साथ बालकनी में फंस गए। जब बचना असंभव हो गया तो वे दोनों को अपने में समेट कूद पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यश ने बच्चों को ऐसे जकड़ा था कि खुद जमीन से टकराए। लेकिन गंभीर चोटों ने बच्चों की भी जान ले ली। हादसे में यश यादव 35 बेटी आशिमा 12 भतीजा शिवम 11 की मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)