ट्रक में पिछे से घुसी कार दो की मौत

 ट्रक में पिछे से घुसी कार दो की मौत 


जयपुर 

उदयपुर के अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार नड़ियाद गुजरात के बर्तन व्यापारी और कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।पिछली सीट पर व्यापारी की पत्नी बैठी थी। जिनकी हालत ठीक है। हादसा गोवर्धन विलास थाने का है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया की पुलिस कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। टक्कर टीडी-बारापाल के पास पुलिया से पहले हुई थी। कार अहमदाबाद की तरफ से उदयपुर आ रही थी।

 कार में 3 लोग सवार थे। टीम ने मौके पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मौके पर कार में सवार गुजरात नड़ियाद के बर्तन  व्यवसायी ओमप्रकाश मूंदड़ा 70 और कार चालक नड़ियाद निवासी दीपक की मौके  पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठी ओमप्रकाश मूंदड़ा की पत्नी कैलाश देवी सकुशल है।कैलाश देवी ने पुलिस  को बताया कि उसके बाद उदयपुर के रहने वाले हैं । पुलिस  ने उनके दामाद पंकज तोषनीवाल को सूचना दी। बाद में दामाद और उनकी बेटी भी मौके पर पहुंच गई। दामाद ने बताया की सास-ससुर चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने नड़ियाद से कार से आ रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। ससुर मूल रूप से राजसमंद जिले के कुंवारिया के रहने वाले थे। गुजरात के नडियाद में ही व्यवसाय कर रहे थे। शवों का एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी  में रखवाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post