एएसआई व वकील रिश्वत लेते पकड़े गए

DD RAFTAAR
By -
0

 एएसआई व वकील रिश्वत लेते पकड़े गए 


जयपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने बुधवार को फलोदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एएसआई और उसके सहयोगी वकील को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों ने परिवादी को एक केस में बचाने के लिए रिश्वत मांगी थी। डीआईजी एसीबी हरेंद्र कुमार महावर के निर्देश पर एसीबी के इंस्पेक्टर पदमपाल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। परिवादी लोहावट निवासी कानाराम के खिलाफ फलोदी थाने में लज्जाभंग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। इस केस की जांच एएसआई राधाकृष्ण कर रहे थे। आरोप है कि एएसआई ने कानाराम से कार्रवाई रोकने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की थी। यह मांग उसके परिचित वकील भैराराम के माध्यम से की गई थी। इस पर पीड़ित कानाराम ने एसीबी को शिकायत दी।  तो टीम ने इसके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपियों द्वारा 25 हजार रुपए की डिमांड की पुष्टि हुई। तब एसीबी ने जाल बिछाया और ट्रैप प्लान तैयार किया।भैराराम ने बुधवार दोपहर बाद परिवादी को अपने ऑफिस बुलाया जो पुलिस थाने के सामने पंचायत समिति की दुकान में स्थित है। जैसे ही भैराराम ने 25 हजार रुपए लिए एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। भैराराम ने रुपए लेने के बाद एएसआई राधाकृष्ण को फोन कर सूचित किया जिस पर एएसआई ने भी रिश्वत लेने की बात स्वीकार की। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों के घर और दफ्तर की तलाशी ली हैं। मामले की गहनता से जांच चल रही है और संभावना है कि पूछताछ में और भी खुलासे सामने आ सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)