नर्सिंग छात्रा ने दम तोड़ा, बस ने दोनों पैर कुचल दिए थे

DD RAFTAAR
By -
0

 नर्सिंग छात्रा ने दम तोड़ा, बस ने दोनों पैर कुचल दिए थे

पाली

ब्यावर  जिले के रायपुर के बस स्टैंड  पर बस से उतरते समय बस के पिछले पहिए पैरों के ऊपर से गुजर गए थे । हादसे में घायल नर्सिंग छात्रा इलाज के दौरान मौत हो गई। जोधपुर की रहने वाली प्रभात कंवर (22) जो रायपुर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 4 जून की शाम जोधपुर से आई रोडवेज बस से उतर रही थी। इसी दौरान बस चालक ने जल्दी में बस चला दी। जिससे प्रभात असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी और उसके दोनों पैर बस के पहियों के नीचे कुचल गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को जोधपुर रेफर किया गया। वहां अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)