-->
 प्री-मानसून की बारिश आज भी रेड अलर्ट

प्री-मानसून की बारिश आज भी रेड अलर्ट

 प्री-मानसून की बारिश आज भी रेड अलर्ट 


जयपुर 

राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी रहा। रविवार  को जयपुर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर अलवर श्रीगंगानगर बीकानेर चूरू नागौर झुंझुनूं चित्तौड़गढ़ पाली सवाई माधोपुर और बूंदी में बारिश हुई। सीकर में रविवार शाम को मौसम बदला और धूलभरी आंधी चलने लगी। उधर मौसम विभाग ने 16 जून को भी राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट- बीकानेर जैसलमेर जोधपुर नागौर बाड़मेर जालोर सिरोही पाली राजसमंद उदयपुर और डूंगरपुर जारी किया हे भी शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है।

17 जून को इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

ऑरेंज अलर्ट- जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर जालोर सिरोही पाली राजसमंद उदयपुर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ बांसवाड़ा और डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। वही बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू सीकर  झुंझुनूं अलवर जयपुर दौसा भरतपुर धौलपुर करौली सवाई माधोपुर अजमेर नागौर येलो अलर्ट जारी है।

पाली के सादड़ी और देसूरी कस्बे में रविवार दोपहर 3 बजे करीब 30 मिनट तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर पानी भर गया। राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में में तेज बारिश से सड़क पर पानी भर गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जोधपुर में शाम को अंधड़ के साथ बारिश हुई। अलवर में 40 मिनट तक हुई जोरदार बारिश से अलवर शहर की सड़कें लबालब हो गई।

 बाला किला के पास पहाड़ से झरने बहने लगे। प्रतापबंध चौकी से बाला किला तक जाने वाली प्रमुख सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया। वही अलवर के सदर थाना क्षेत्र स्थित चिकानी गांव में बिजली गिरने से 5वीं क्लास के छात्र रेहान 13 पुत्र शौकत की मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ खेत में चारा लेने गया था। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0 Response to " प्री-मानसून की बारिश आज भी रेड अलर्ट "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#